विनोद उपाध्याय, कोरबा,17 जनवरी (वेदांत समाचार)।कोरबा जिले के पाली जनपद के हरदीबाजार थाना के ग्राम बोईदा से धान गाड़ी मेटाडोर और पिकअप को अवैध परिवहन करते हुए तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैकरा ने पकड़ा और धान से भरी हुई मेटाडोर क्रमांक सीजी 12 एएस 6440 और पिकअप गाड़ी को जप्त कर हरदीबाजार थाना में सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में पटवारी गीता पोर्ते मौजूद थे।
तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैकरा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए धान से भरी हुई गाड़ियों को पकड़ लिया।
इस कार्रवाई से अवैध धान परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है। तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैकरा ने कहा कि अवैध धान परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।