प्रतापपुर,16जनवरी 2025 । जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगभग 40 हाथियों का दल लगातार ग्रामीण इलाकों में तबाही मचा रहा है। मंगलवार की रात करीब 9 बजे से सुबह 3 बजे तक हाथियों ने इलाके के चिकनी कदरामापारा और घसीयापारा में जमकर तांडव किया। इन इलाकों में कई घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए और ग्रामीणों को जान बचाने के लिए अपने घरों से भागना पड़ा। हाथियों ने चिकनी कदरामापारा में अमृत राम, कलम साय, बसंत लाल ठाकुर और कान्हैया लाल ठाकुर के घरों को पूरी तरह से तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया।
वहीं, घसीयापारा में सिया राम घसीया, बाईस राम घसीया और नहकूल राम घसीया के घरों पर कहर बरपाया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का यह दल बेहद आक्रामक और खतरनाक हो गया है। लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हैं। हाथियों ने घर तोड़े जाने से गांवों में दहशत का माहौल है। कोटवार के जरिए मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी स्थिति में विभाग से तुरंत मदद की जरूरत है, लेकिन उनकी आवाज अनसुनी हो रही है।