22 हजार 479 श्रमिकों को 11 करोड़ 49 लाख 34 हजार 880 रूपए से किया गया लाभान्वित
राजनांदगांव,16जनवरी 2025 । शासन द्वारा श्रम विभाग अंतर्गत श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिले में श्रमिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभ मिल रहा है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत संचालित विभिन्न श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं से 2 अक्टूबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक 21 हजार 59 हितग्राहियों को केन्द्रीयकृत डीबीटी) के माध्यम से 9 करोड़ 28 लाख 29 हजार 880 रूपए से निर्माण श्रमिकों को लाभान्वित किया गया।
इस योजना अंतर्गत नि:शुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी हेतु सहायता योजनांतर्गत 4125 हितग्राहियों को 55 लाख 28 हजार रूपए, मिनीमाता महतारी जतन योजनांतर्गत 771 हितग्राहियों को 1 करोड़ 54 लाख 20 हजार रूपए, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजनांतर्गत 1576 हितग्राहियों को 3 करोड़ 15 लाख 20 हजार रूपए, मुख्यमंत्री नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 13603 हितग्राहियों को 2 करोड़ 81 लाख 36 हजार रूपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनांतर्गत 57 हितग्राहियों को 57 लाख रूपए, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजनांतर्गत 186 हितग्राहियों को 37 लाख 20 हजार रूपए, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजनांतर्गत 620 हितग्राहियों को 21 लाख 38 हजार 380 रूपए, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेघावी शिक्षा सहायता योजनांतर्गत 121 हितग्राहियों को 6 लाख 67 हजार 500 रूपए से लाभान्वित किया गया।
छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत 15 दिसम्बर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 1420 हितग्राहियों को 2 करोड़ 21 लाख 5 हजार रूपए से लाभान्वित किया गया। इसके अंतर्गत असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजनांतर्गत 598 हितग्राहियों को 1 लाख 19 हजार 60 हजार रूपए, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनांतर्गत 95 हितग्राहियों को 95 लाख रूपए, असंगठित कर्मकार के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति सहायता योजनांतर्गत 727 हितग्राहियों को 6 लाख 45 हजार रूपए से केन्द्रीयकृत (डीबीटी) के माध्यम से लाभान्वित किया गया।