CG:तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दूसरा घायल

बिलासपुर,16जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। जिले के कोटा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा अमने मोड़ के पास हुआ।

हादसा तब हुआ जब कार कोटा से बिलासपुर की ओर आ रही थी। तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।