0आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने पार्किंग के प्रगतिरत निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
कोरबा 15 जनवरी 2025 – आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज निगम के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोरबा स्थित सुनालिया पुल के समीप निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग के शेष बचे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराएं तथा कार्य को अंतिम रूप दें। उन्होने कहा कि कार्य के दौरान कार्य की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ संपादित हों।
आज आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने सुनालिया पुल से अग्रसेन तिराहा दर्री रोड की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जिला खनिज न्यास मद से निर्मित कराए जा रहे मल्टीलेवल पार्किंग के प्रगतिरत शेष निर्माण कार्य का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। यहॉं उल्लेखनीय है कि कोरबा शहर के नागरिकों, व्यापारीबंधुओं को मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने तथा उक्त क्षेत्र में आवागमन को सुरक्षित करने के मद्देनजर नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जिला खनिज न्यास मद से 15 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है, कुछ समय तक उक्त निर्माण कार्य बंद रहा, तत्पश्चात शेष बचा हुआ निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ कराया गया है, लगभग 04 करोड़ रूपये की लागत से उक्त शेष निर्माण कार्य को पूरा किया जाना है, जिसका कार्य वर्तमान में प्रगति पर है।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने निर्माणाधीन समूचे पार्किंग परिसर का भ्रमण कर किए जा रहे कार्य का जायजा लिया तथा कार्य में तेजी लाने, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं कार्य को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध में अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा एवं पीयूष राजपूत, उप अभियंता अश्वनी दास आदि के साथ निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
छात्रावास के प्रगतिरत कार्यो व सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण
डिंगापुर में स्थित मूकबधिर दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए गए छात्रावास में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अतिरिक्त निर्माण कार्य व विभिन्न आवश्यक सुविधाओं से जुडे़ कार्य जैसे रेलिंग निर्माण, पहुंच मार्ग निर्माण सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। आयुक्त श्री पाण्डेय ने उक्त निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा कार्यो में गति लाकर कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कोहड़िया में निर्मित बालसुधारगृह भवन तक सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसका निरीक्षण भी आयुक्त श्री पाण्डेय ने किया तथा कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।