रायपुर, 15 जनवरी (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने एक सफल अभियान में अवैध मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) के साथ आरोपी धरम सिंह उर्फ धरमा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4.10 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) जप्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये है।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेन्द सिंह के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया था। आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 10/25 धारा 21 NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी धरम सिंह उर्फ धरमा पिता निर्मल सिंह उम्र 48 साल साकिन LIG- 724, 725 वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर का निवासी है।