मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को मालवाहक ने अपनी चपेट में लिया, एक युवक की हुई मौत

रतेसरा,15जनवरी 2025। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को मालवाहक ने अपनी चपेट में ले लिया है। यह घटना चारामा के समीप ग्राम रतेसरा की है। जहां पर सड़क हादसे में एक युवक दिनेश सलाम की मौत हो गई है। वहीं दुसरे युवक बलराम कुंजाम को सिर व पैर में गंभीर चोटें आई है। जिसे पुलिस वाहन में चारामा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है । दुर्घटना में घायल हुए युवक को नगर के अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अच्छे ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है । सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।