बरेली,13जनवरी 2025: बरेली में एक पति आग की लपटों के बीच सड़क पर दौड़ता हुआ नजर आया. जिसने भी यह देखा वह हैरान रह गया. बताया जाता है कि पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया. वहीं जब वह जलने लगा तो चीखता- चिल्लाता हुआ सड़क पर दौड़ने लगा और 500 मीटर दूर जाकर गिर गया. जब तक आस-पास के लोग आग बुझा पाए, तब तक उसने दम तोड़ दिया. यह पूरी घटना बरेली के थाना कैंट की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सकलेन नगर के रहने वाला 40 वर्षीय सलीम कबाड़ी का काम करता है. रविवार को किसी बात को लेकर सलीम का झगड़ा उसकी पत्नी नजमीन के साथ हो गया था. जिसके बाद उसने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लिया.
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री साय का बड़ा ऐलान, अब 15 हजार रुपये महीना सैलरी वालों को भी मिलेगा पीएम आवास
इस दौरान पति को जलता हुआ देखकर पत्नी घबरा गई. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे आग बुझाई. लेकिन तब-तक व्यक्ति की मौत हो गई थी. घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में कैंट थाना पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति ने पत्नी से लड़ाई के बाद खुद को आग लगा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.