दुर्ग,13 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) ।। साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस द्वारा साइबर ठगी के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से अपील भी कर रही है
इसके बावजूद लोग लालच में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला भिलाई नगर थाने में सामने आया है जहां मुनाफे के लालच में दवा व्यापारी से 83 लाख की ठगी हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने खाते को होल्ड कर दिया उपयुक्त खाते में 42 लाख रुपये हैं।
भिलाई के दवा व्यापारी से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 83 लाख रुपए की ठगी हो गया। ठगी का एहसास होने पर व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से सबसे पहले ठगी के खाते को होल्ड कराया गया। होल्ड किए खाते में 42 लाख रुपए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि दवा व्यापारी ने पुलिस में शिकायत किया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का ऑफर मिला था। जिसमे उसे अधिक मुनाफा देने का लालच दिया था। व्यापारी को शुरुआती निवेश पर मुनाफा मिलने से उनका विश्वास बढ़ गया जिसके बाद उसने अपने पास 83 लाख रुपए निवेश कर दिए।
इसके बाद न तो उसे लाभ मिला और न उसके निवेश के पैसे लौटाए गए। जिसके बाद व्यापारी ठगी का एहसास हुआ उसने हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर केस दर्ज। कराया। पुलिस ने शिकायत मिलते ही गंभीरता से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खातों से 42 लाख रुपए होल्ड कर दी। पुलिस ने बैंक खातों और संदिग्ध लेन-देन को ट्रैक किया है। पुलिस ठगी करने वाले आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।