WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का पहला दिन बारिश कारण रद्द करना पड़ा था. जिससे फैन्स और क्रिकेट पंडित काफी निराश हो गए थे. लेकिन अब खबर है कि साउथैम्पटन (Southampton) में दूसरे दिन बारिश के आसार कम हैं और दूसरे दिन का खेल होने की पूरी उम्मीद है. पहले दिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया था. दूसरे दिन को लेकर खबर ये है कि टॉस भारत के समयनुसार ढ़ाई बजे होगा और मैच आधे घंटे पहले शुरू होगा. एक्यूवेदर की रिपोर्ट साउथैम्पटन में दूसरे दिन बारिश के 70 फीसदी आसार हैं. लेकिन दूसरे दिन दोपहर एक बजे तक मौसम अच्छा रहेगा., लेकिन वहीं दोपहर के बाद मौसम में नमी आ सकती है और हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दूसरे दिन धूप निकलेजी और मैच का आगाज होगा. ऐसे में क्रिकेट फैन्स टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मजा ले सकेंगे.
एक दिन है रिजर्व
बारिश के कराण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया है. ऐसे में यह तय है कि रिजर्व डे के दिन भी मैच खेला जाएगा. यानि 23 सितंबर को भी टेस्ट मैच के बाकी बचे ओवर किए जाएंगे. रिजर्व डे के दौरान ज्यादा से ज्यादा 80 से 90 ओवर फेंके जा सकते हैं. लेकिन बारिश लगातार रही तो यह टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म होगा और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. फैन्स दुआ कर रहे है ंकि बारिश टेस्ट चैंपियनशिप का मजा नहीं बिगाड़े और बैट और बल्ले से बराबरी की टक्कर देखने को मिले.
प्लेइंग इलेवन में बदलाव
भारतीय टीम ने भले ही अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है लेकिन टॉस से पहले तक उनके पास प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का मौका होगा. साउथैम्पटन में बारिश के कारण पिच के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में भारतीय टीम रणनीति में बदलाव कर अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. भारत के पूर्व महान क्रिकेटर गावस्कर ने भी इसकी संभावनाएं व्यक्त की है. गावस्कर ने कहा कि पिच के हालात को देखते हुए टीम विराट अपनी इलेवन में बदलाव कर सकती है. गावस्कर ने अपनी बात को बल देते हुए यह खुलासा किया कि जब वह भारत के कप्तान थे, तो वह ऐसा किया करते थे. सनी गावस्कर ने टॉस से ठीक पहले टीम में बदलाव करने के पीछे की वजह भी बतायी.
[metaslider id="347522"]