ACCIDENT : पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पुत्र की हादसे में हुई दर्दनाक मौत

दूर्ग 19 जून (वेदांत समाचार) पाटन ब्लाक के ग्राम बोरिद निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं मीरा बंछोर के पुत्र यतीस बंछोर (रिंकू ) का ग्राम कौही नदी पुल के पास जे सी बी मशीन् से टकराने से दर्दनाक मौत हो गईं। बताया जाता है कि यतीस बंछोर कुरूद ब्लाक के ग्राम सिलघट में ग्रामीण कृषि अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। जो अपनी ड्यूटी पूरा करके बाइक से रात्रि में अपने घर लौट रहे थे। तभी रात्रि लगभग 7 बजे कौही नदी पुल के पास सड़क बना कर खड़ी जे सी बी से टकरा गए।जिन्हें तत्काल 112 की सहायता से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में भर्ती कराया गया। लेकिन शरीर मे गम्भीर चोट आने के कारण उनकी मौत हो गई। वह रिटायर्ड शिक्षक छन्नूलाल बंछोर के पुत्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में पदस्थ स्टाप नर्स श्रीमतीं रीना बंछोर के पति थे। जिनका अंतिम सस्कार आज 19 जून दिन शनिवार की दोपहर 12 बजे ग्राम बोरिद ,पाटन के मुक्तिधाम में किया जायेगा। इस घटना से गाँव के साथ पाटन क्षेत्र में शोक की लहर है ।सामाजिक राजनीतिक लोगों के साथ-साथ ग्रामीणजनो ने गंभीर संवेदना व्यक्त किया है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]