केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह का छग दौरा कल

रायपुर,09 जनवरी 2025 (वेदांत सामचार ) | केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 10 जनवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। प्रवास के दौरान कृषि मंत्री प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात देंगे और कुम्हारी में किसान मेला में शामिल होंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल पूर्वान्ह सवा ग्यारह बजे रायपुर पहुंचकर नगपुरा के लिये रवाना होंगे।

दोपहर लगभग सवा बारह बजे से साढ़ बारह बजे तक मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यहां दोपहर लगभग पौने एक बजे से एक बजे तक प्रधानमंत्री आवासीय योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। लोक निर्माण विभाग रेस्टहाउस में दोपहर दो बजे से ढाई बजे तक उनका समय आरक्षित है।

इसके बाद दोपहर लगभग ढाई बजे वे नगपुरा हेलीपेड के लिये रवाना होंगे और कुम्हारी के मिनी स्टेडियम में दोपहर लगभग सवा तीन बजे से सवा चार बजे तक “किसान मेला” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। छत्तीसगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान शाम लगभग सवा पांच बजे भोपाल के लिये रवाना हो जायेंगे। इसके बाद वे रात्रि विश्राम भोपाल में ही करेंगे।