बिलासपुर, 09 जनवरी 2025:- बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने धारदार चापड लहराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी का नाम राजकुमार सोनझरी है, जो कि सीपत थाना क्षेत्र के मडई गांव का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक धारदार चापड भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने गांव में लोगों को डराने और धमकाने के लिए धारदार चापड लहराया था। इससे गांव में भय का माहौल बन गया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।