नवागढ़ में लिंक कोर्ट का हुआ प्रारंभ

जांजगीर-चांपा 09 जनवरी 2024। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में सहायक कलेक्टर एवं एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी की उपस्थिति में नवागढ़ में लिंक कोर्ट प्रारंभ किया गया।

साप्ताहिक लिंक कोर्ट प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाएगा। अब सप्ताह में एक दिन अनुविभागीय अधिकारी के बैठने से आमजनता को लगभग 20 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जांजगीर जाना नहीं पड़ेगा। इससे उनकी समय और पैसे दोनों की बचत होगी। एसडीएम के लिंक कोर्ट की सुविधा मिल जाने से ग्रामीणों और किसानों में खुशी का माहौल है।