Love Story : करियर में सक्सेस ना मिलने की वजह से गिन्नी से बना ली थी दूरी, जानें फिर कपिल ने क्यों बनाया उन्हें ही अपना हमसफर

प्यार सिर्फ ये नहीं होता कि हम अपने पार्टनर से प्यार की बातें करें बल्कि प्यार तो उसे कहते हैं जब आप अपने पार्टनर के सुख-दुख में उनका साथ दें. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) भी उन्ही कपल्स में से एक हैं. दोनों ने न सिर्फ खुशी के पल एक-दूसरे के साथ जिए बल्कि हर दुख में एक-दूसरे का सहारा बने.

बता दें कि कपिल शर्मा की कॉमेडी के सभी फैन हैं. कपिल अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. हालांकि उनकी लव लाइफ ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहीं. बस जब दोनों ने शादी की तब उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई थीं. अब आज हम आपको बताते हैं कपिल और गिन्नी की लव स्टोरी के बारे में जो काफी इंस्पायरिंग है.

पहली मुलाकात

कपिल ने बताया था कि वह गिन्नी से उनके कॉलेज में ऑडिशन के दौरान मिले थे. कपिल ने कहा था, ‘गिन्नी एचएमवी कॉलेज में पढ़ती थी. मैं थिएटर में नेशनल विनर था. उस वक्त मैं एपीजे कॉलेज में पढ़ता था और पॉकेट मनी के लिए मैंने प्ले को डायरेक्ट करना शुरू कर दिया. मैं गिन्नी के कॉलेज में ऑडिशन के लिए गया था और वहीं साल 2005 में उनसे मिला. पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कपिल ने कहा था, मैं उस वक्त 24 साल का था और वह 19 साल की. मैं ऑडिशन लेते हुए थक गया था और लड़कियों को उनके किरदार समझाते हुए. गिन्नी इतनी अच्छी थी कि मैं उनसे काफी इम्प्रेस हो गया और उनसे मेरे लिए लड़कियों के ऑडिशन लेने को कहा. जब हमने रिहर्सल शुरू की तो वह मेरे लिए खाना लेकर आती थी. तब मुझे लगा कि वह ये सब सिर्फ रिस्पेक्ट के लिए कर रही है.’

वहीं गिन्नी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था कि वह तब कपिल को पसंद करने लगी थीं और इसलिए उनके लिए खाना बनाकर लेकर आती थीं. तभी कपिल बताते हैं कि उस वक्त उनके एक दोस्त ने उनसे कहा था गिन्नी उन्हें पसंद करती हैं, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हुआ.

कपिल ने गिन्नी से पूछा सवाल

कपिल ने कहा, ‘एक दिन मैंने डायरेक्टली गिन्नी से पूछा, तू मुझे लाइक तो नहीं करती? और गिन्नी ने मना कर दिया. इसके बाद फिर मैंने एक यूथ फेस्टिवल में गिन्नी को मां से मिलवाया और बताया कि ये मेरी स्टूडेंट हैं. इसके बाद फिर मैं मुंबई आ गया. गिन्नी मुझसे काफी इम्प्रेस थी कि इतनी कम उम्र में मैं पढ़ाई के साथ-साथ काम भी कर रहा हूं.’

लिया था गिन्नी से ब्रेक

कपिल ने बताया था, ‘जब मैं लाफ्टर चैलेंज में रिजेक्ट हुआ था तो मैंने गिन्नी को कॉल किया और कहा कि प्लीज मुझे कॉल मत करना. मुझे लगा हमारी दोस्ती का कोई भविष्य नहीं है क्योंकि गिन्नी की आर्थिक स्थिति मुझे अच्छी थी और हम अलग-अलग कास्ट से थे. तो हमने एक ब्रेक लिया. जब मैं लाफ्टर चैलैंज के ऑडिशन के लिए सेलेक्ट हुआ तो गिन्नी ने मुझे कॉल करके बधाई दी और दोनों की बात फिर से शुरू हुई.’

कपिल को फिर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन उनका करियर का ग्राफ तब तेजी से बढ़ा जब उनका शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल आया जिसे उन्होंने अपने के9 प्रोडक्शन के तहत प्रोड्यूस भी किया.

कपिल का प्रपोजल गिन्नी ने कर दिया था रिजेक्ट

शुरू में गिन्नी के पिता ने कपिल का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि फिर 24 दिसंबर 2016 में कपिल ने गिन्नी को कॉल किया और कहा कि वह उनसे शादी करना चाहते हैं. कपिल के बारे में बात करते हुए गिन्नी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कपिल काफी प्यारे और अच्छे इंसान हैं. वह सभी की बहुत केयर करते हैं. उनके जैसा कोई नहीं है और मुझे उनसे बेहतर कोई नहीं मिल सकता था. वह फैमिली मैन हैं. जब वह अपनी मां और बहन को इतना प्यार करते हैं तो वह अपने पार्टनर को भी इतना ही प्यार करेंगे. वह ऑडियंस के लिए स्टार थे, मेरे लिए नहीं. वह मेरे साथ अब भी वैसे हैं जैसे कई साल पहले थे. वह बिल्कुल नहीं बदले हैं.’

साल 2017 में 10 साल तक रहने के बाद कपिल ने फिर सोशल मीडिया पर अपना रिलेशनशिप ऑफिशयल कर दिया था. उन्होंने लिखा था, ऐसा नहीं कहूंगा कि वह मेरी बैटर हाफ हैं क्योंकि वह मुझे पूरा करती हैं. लव यू गिन्नी. आई लव यू सो मच.

कब हुआ गिन्नी से प्यार का एहसास

गिन्नी हमेशा कपिल के साथ उनके अच्छे-बुरे वक्त में रहीं. तभी कपिल को एहसास हुआ था कि गिन्नी उनके लिए परफेक्ट हैं. कपिल ने कहा था, जब मैं अपने करियर के लो फेज में था तब गिन्नी हमेशा मेरे साथ रही. तब मुझे लगा कि अगर गिन्नी मेरे बुरे दिन में मेरे साथ हैं तो वह हर वक्त मेरा साथ देंगी.

कपिल और गिन्नी ने साल 2018 में शादी की थी और आज दोनों अपने बच्चों के साथ लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.

तो दोनों के रिश्ते की खास बात ही ये है कि गिन्नी ने जहां कपिल का हमेशा साथ दिया तो वहीं कपिल बिजी रहने के बाद भी गिन्नी और परिवार के लिए समय निकाल लेते हैं. जब गिन्नी प्रेग्नेंट थी तब कपिल ने काम से ब्रेक लेकर गिन्नी के साथ समय बिताया. हमेशा एक-दूसरे का साथ देना ही दोनों के रिश्ते को और मजबूत बनाता है और यही हमें भी दोनों से सीखना चाहिए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]