कोरबा,07 जनवरी (वेदांत समाचार)। राजद श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक मनोज वर्मा के साथ मिलकर “सुकवा” फिल्म का निर्माण किया है। यह फिल्म एक लोक कथा पर आधारित है, जिसकी कहानी ललित कुमार निषाद ने लिखी है और पटकथा संवाद मनोज वर्मा ने तैयार किया है।
फिल्म “सुकवा” सदियों से चली आ रही कुरीतियों, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अंधविश्वास के प्रति जागरूकता पर आधारित है। मनोज वर्मा ने बताया कि फिल्म में भूत-प्रेत भी हैं, लेकिन यह एक हॉरर फिल्म नहीं है। यह एक हास्य और मजाक से भरपूर फिल्म है, जो एक संदेश देती है।
फिल्म में सुपरस्टार मन कुरेशी, दीक्षा जायसवाल, प्रदे की जानी-मानी लोग गायिका एवं एनएसडी दिल्ली से पास आउट गरिमा दिवाकर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा, प्रदेश के जाने-माने कलाकार पुष्पेंद्र सिंह, विनय अम्बस्ट, क्रांति दीक्षित, अंजलि चौहान, मनोज जोशी, शीतल शर्मा, उपासना वैष्णव और कॉमेडियन संजय महानंदे, हेमलाल कौशल, पप्पू चंद्राकर, संतोष निषाद, सेवक यादव, ओमी स्टाइन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
फिल्म का संगीत सुन सोनी ने दिया है, जिसमें एक गीत बॉलीवुड के मशहूर गायक अनुराधा पौडवाल और सोमी सैलेश ने गाया है। फिल्म की शूटिंग बस्तर क्षेत्र के भानु प्रतापपुर, भानबेड़ा, कुर्री गांव, अभनपुर और रायपुर में हुई है।
फिल्म “सुकवा” 10 जनवरी 2025 से पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।