Raipur Crime News : मंदिरों से मूर्ति चोरी करने वाला आरोपी सुरेन्द्र कुर्रे गिरफ्तार

रायपुर, 06 जनवरी (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मंदिरों से मूर्ति चोरी करने वाले आरोपी सुरेन्द्र कुर्रे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने थाना अभनपुर और विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग मंदिरों में मूर्ति चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र कुर्रे ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मंदिरों से मूर्ति चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से चोरी की 01 हनुमान जी की मूर्ति और 02 नग शिवलिंग जप्त किया गया है।

प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है और आगे की जांच जारी है।