बस्तर में माओवादियों के साथ मुठभेड़, 5 माओवादी ढेर, एक जवान शहीद

बस्तर,06 जनवरी 2025 । बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों की सीमा पर माओवादियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम को रवाना किया गया था।

कई बार सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 महिला माओवादियों समेत कुल 5 माओवादियों के शव बरामद किए गए। इस मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल की भी शहादत हो गई। सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में AK 47 और अन्य ग्रेनेड हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल, कार्रवाई जारी है।