Jio vs Vodafone : मुकेश अंबानी और वोडाफोन का प्राइस वॉर, 365 दिन के लिए कौन दे रहा सबसे सस्ता इंटरनेट…

अगर आपके पास जियो या वोडाफोन का नंबर है तो ये जानकारी आपके लिए है. ये दोनों ही टेलिकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स बनाए रखने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान ऑफर करते हैं. दोनों कंपनियां मंथली प्लान से लेकर ईयरली प्लान तक ऑफर करती हैं. लेकिन वीआई और जियो में से कौन सबसे सस्ता ईयरली प्लान ऑफर करता है. किसके प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी और ज्यादा इटंरनेट मिलता है. आइए आपको बताते हैं कि Jio और Vodafone में से किसके प्लान में कौन सबसे ज्यादा बेनिफिट ऑफर करता है.

जियो का 3599 रुपये वाला प्ला

जियो के इस प्लान में आपको काफी बेनिफिट मिलते हैं. इस प्लान में 365 दिन वैलिडिटी मिलती है. इसमें आपको कुल 912.5 GB डेटा मिलता है. वहीं आप डेली 2.5 GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन मुफ्त हासिल कर सकते हैं. डेली 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मुफ्त मिलती है.

वीआई का 3599 रुपये वाला प्लान

जियो की तरह वीआई भी आपको 3599 रुपये में ईयरली प्लान ऑफर करता है. इसमें कंपनी कई धांसू फायदे दे रही है. जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और सालभर के लिए अनलिमिटेड डेटा फ्री मिल रहा है. इस प्लान में आपको डेली डेटा लिमिट जियो की तुलना में कम मिल रही है. वीआई आपको डेली 2GB डेटा लिमिट ऑफर करता है. इस प्लान में आपको किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त नहीं मिलता है. इस प्लान में आपको डेली 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं.