शेयर बाजार में तगड़ी तेजी, सेंसेक्स में 422.62 अंक की बढ़त, निफ़्टी में भी उछाल

मुंबई/नई दिल्ली,07जनवरी 2025: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। सेंसेक्स ने खुलते ही 400 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज करते हुए 78,000 का अहम स्तर पार किया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 422.62 अंक की बढ़त के साथ 78,387.61 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 160.2 अंक चढ़कर 23,776.25 पर कारोबार कर रहा है।

ये भी पढ़े : केजरीवाल की सीट पर बढ़ा बवाल, चुनाव अधिकारी का AAP और आतिशी पर बड़ा आरोप…

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयरों ने सबसे ज्यादा लाभ कमाया। हालांकि, जोमैटो का शेयर नुकसान में रहा। इस सकारात्मक उछाल के साथ बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ा है और इस दिन के कारोबार में लाभ का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।