ओलंपिक डे के पहले दिन ही 300 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, 23 को होगा समापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ द्वारा दिनांक 23 जून 2021 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस  के अवसर पर ऑनलाइन निबंध, छत्तीसगढ़ी स्लोगन, योगासन, चित्रकला, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें राज्य के सभी जिलों से प्रतिभागी भाग ले रहें है। आज शाम 6 बजे तक 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया है, इससे बच्चो से लेकर सभी वर्ग के लोग रूचि दिखा रहे है।

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दिनांक 17 से 20 जून 2021 चार दिनो के भीतर www.cgolympic.com के माध्यम से निबंध (लिखा हुआ) का फोटो खिंच कर, छत्तीसगढ़ी स्लोगन का लिखा हुआ का फोटो खिंच कर, योगासन करते हुए का फोटो, चित्रकला बनाकर फोटो खिंच कर, फोटो और अपना विवरण भर कर सबमीट करें। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी विवरण भर कर सबमीट के बाद नीचे प्रमाण पत्र डाउनलोड करें। प्रतियोगिता के विजेताओं कि घोषणा 22 जून को किया जाएगा और विजेताओं को 23 जून 2021 को नगद पुरूस्कार राषि और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]