अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम अवगत कराने के साथ अन्य दस बिंदुओं पर पालकों से की गई चर्चा और लिए गए सुझाव
रायगढ़ ,04जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) :छ.ग.स्कूल शिक्षा विभाग के मंशानुरूप 04 जनवरी 2025 को शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में मेगा पालक -शिक्षक सम्मेलन का आयोजन प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल द्वारा संयुक्त रूप से शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष इतवार सिंह जी की अध्यक्षता में, वार्ड पार्षद रंजना कमल पटेल, शिक्षाविद् पूर्णानंद शर्मा,राजकुमारी नाग के विशिष्ट आतिथ्य में, प्रभारी प्राचार्य अर्चना स्वर्णकार के मार्गदर्शन एवं संस्था प्रमुख डॉ.मनीषा त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया जिसमें शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित शाला में अध्ययनरत बच्चों के पालक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
मंचासीन अतिथियों से अनुमति प्राप्त कर डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक ने बैठक का आगाज सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए करतल ध्वनियों के साथ किया। बैठक में शाला एवं विद्यार्थियों के हित व विकास हेतु उद्देश्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं अर्धवार्षिक आकलन परीक्षाफल की समीक्षा की गई।
इसके अंतर्गत अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की जानकारी पालकों को दी गई। साथ ही कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं के प्री बोर्ड परीक्षा, अपार आई डी में आवश्यक सुधार, परीक्षा पर चर्चा, पालकों को घर में पुस्तक एवं पेपर पढ़ने हेतु बच्चों को प्रेरित करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं हेलमेट के स्कूल न भेजने, शाला परिसर को प्लास्टिक मुक्त रखने, बच्चों को कम से कम स्मार्टफोन उपयोग करने एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों के विकास, विद्यार्थियों के गुणवत्ता विकास के संबंध में विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गई, साथ ही पालकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संतुष्टिजनक जवाब शालेय शिक्षकों द्वारा दिया गया, पालकों से सुझाव लिए गए।
प्रभारी प्राचार्य अर्चना स्वर्णकार द्वारा पालकों से शाला के उत्तरोत्तर विकास हेतु बच्चों को सतत् मार्गदर्शन देने एवं शाला से जुड़े रहकर अपना सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।
बैठक का प्रभावी ढंग से संचालन डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़, आभार प्रदर्शन श्रीमती प्रेमलता चंदेल प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला चांदमारी रायगढ़ ने किया, छायांकन रूपेश कुमार मेहर सहायक शिक्षक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ ने किया। बैठक को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में शालेय परिवार की सहभागिता रही।आज के बैठक में 37पालक,07 शाला प्रबंधन समिति सदस्य सहित शालेय परिवार की उपस्थिति रही।