कांकेर,04जनवरी 2025। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में कांकेर विधायक आशाराम नेताम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही समाज और देश की दिशा और दशा तय करती है। उन्होंने आगे कहा कि युवा वर्ग अपनी प्रतिभा को उचित दिशा देकर लक्ष्य को हासिल कर सकता है।
नरहरदेव शासकीय उच्चतर विद्यालय में आयोजित युवा उत्सव में शामिल होने आए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विधायक नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि युवावस्था ही भविष्य संवारने की सही अवस्था है और जिसने इसका महत्व समझ लिया वह इसका सदुपयोग करके अपने जीवन की श्रेष्ठता हासिल कर लेता है। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
सके पहले, कांकेर विधायक ने कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियो हेतु आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा में भाग लिया, जिसका निरीक्षण विधायक नेताम ने किया। तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्होंने स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, इलेक्ट्रिक बेल, वेस्ट-टू-एनर्जी संयंत्र, पवन चक्की इत्यादि का स्कूली छात्रों द्वारा तैयार किए गए उत्कृष्ट मॉडल के लिए उन्हें शुभकामनायें दी। खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी संजय जैन ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 12 से 14 जनवरी तक होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मत्स्य कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, राजा देवनानी, दिनेश रजक, दीपक खटवानी, घनेन्द्र ठाकुर सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।