धमतरी,06 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार )। वायु सेना अग्निपथ योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के युवाओं को वायुसेना में भर्ती के लिए समर्पित चयन केंद्र है। अग्निपथ योजना युवाओं को बेहतर वित्तीय पैकेज के साथ सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। वर्तमान में, भारतीय वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत महिला उम्मीदवारों का नामांकन भी कर रही है।
इस यूनिट में युवाओं को भारतीय वायु सेना में जीवन, चयन प्रक्रिया, कैरियर सहित प्रगति से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में शिक्षित करती है। इस उद्देश्य के लिए, इस केंद्र ने 02 एयर वारियर और अनुभवी टीम भेजने की योजना बनाई है। इस दल द्वारा 9 जनवरी से प्रचार अभियान आयोजित किया जाना है, जिसमे कक्षा दसवीं, बारहवीं, आईटीआई या 3 वर्षीय डिप्लोमा किए हुए (आयु सीमा साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक) के अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाना है।
दल द्वारा प्रस्तावित योजना के संबंधी लगभग 60 से 120 मिनट तक कार्मिकों का परिचय और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की भूमिका पर संक्षिप्त विवरणः, आई ए एफ में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के लिए चयन प्रक्रिया पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति, चयन प्रक्रिया के संबंध में छात्रों के प्रश्नोत्तर एवं जिज्ञासा का समाधान, क्विज एवं पुरस्कार वितरण आदि कार्य किये जायेंगे।