रायपुर ,04जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) से एक महिला द्वारा नवजात बच्चा चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी महिला बच्चे को लेकर ट्रेन से भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता की वजह से उसे पकड़ा गया।
यह घटना अंबेडकर अस्पताल के बच्चों के वार्ड में हुई, जहां संदिग्ध महिला ने वार्ड में घुसकर बच्चा उठाया और तुरंत रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकली। अस्पताल में जब यह खबर फैली, तो हड़कंप मच गया। तत्काल अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर महिला की पहचान की और पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज से बचाव अभियान
सीसीटीवी में महिला की गतिविधियां रिकॉर्ड हो चुकी थीं, जिसके आधार पर अस्पताल के सुरक्षा विभाग और पुलिस ने मिलकर रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। महिला ट्रेन से भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने चलती ट्रेन की चेनपुलिंग कर उसे रोका और महिला को गिरफ्तार कर लिया।
सुरक्षा टीम की अहम भूमिका
इस बचाव अभियान में अस्पताल के सुरक्षा सुपरवाइजर सूरज राजपूत और राउंडर अज़हर खान ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर तेजी से कार्य किया और बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। महिला को गिरफ्तार कर मौदहापारा थाने में सौंप दिया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है।
सतर्कता ने बचाई मासूम की जान
इस घटना ने अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की अहमियत को रेखांकित किया है। समय पर की गई सतर्कता और सीसीटीवी के इस्तेमाल से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस अब इस महिला के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है।