स्व. प्यारेलाल कंवर महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन और पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा,06 जनवरी (वेदांत समाचार)। स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा में दिनांक 4 जनवरी 2025 को वार्षिक स्नेह सम्मेलन और पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री समीर कुमार मित्र, स्टेशन हेड, अडानी प्रा. ली. पताढी कोरबा ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश वासुकी, उप प्रबंधक, पावर ग्रिड कार्पो. ली. भैसमा और कुल सिंह राठिया, जनभागीदारी अध्यक्ष उपस्थित रहे।

प्राचार्य डॉ. साधना खरे के संरक्षण और मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। प्राचार्य महोदय ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना दीवान, प्राध्यापक समाजशास्त्र ने किया और आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी श्री के. एल. टंडन, सहायक प्राध्यापक हिंदी ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालयीन और महाविद्यालयीन स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभी महाविद्यालयीन अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और एल्यूमिनी एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।