KORBA:कोरबा प्रेस क्लब में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में शोक सभा और कैंडल मार्च

कोरबा,04जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) : प्रेस क्लब ने बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में शोक सभा और कैंडल मार्च का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम आज शाम 6:00 बजे प्रेस क्लब, तिलक भवन में आयोजित किया जाएगा।

शोक सभा के दौरान पत्रकार मुकेश चंद्राकर के योगदान और उनकी हत्या के विरोध में चर्चा की जाएगी। इसके बाद तिलक भवन से टीपी नगर चौक तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष और सचिव ने सभी पत्रकार बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निवेदन किया है।