BREAKING NEWS : फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे पहनी थी पुलिस की वर्दी, अब एसपी ने किया बर्खास्त

कवर्धाः पुलिस विभाग में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी करने वाले तीन आरक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. जांच में आरोप सिध्द होने पर अब तीनों को बर्खास्त कर दिया है. भर्ती के समय पर तीनों नें फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट पेश किया था. एसपी शलभ सिन्हा ने यह कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार तीनों युवक के खिलाफ फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट पेश करने की शिकायत मिली थी. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने आरक्षकों की शिकायत एसपी शलभ सिन्हा से की थी. जिसके बाद एसपी शलभ सिन्हा ने आरक्षकों का दोबारा मेडिकल जांच

जिनके खिलाफ शिकायत की गई थी, उन 2 युवकों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया. जहां दोनों के मेडिकल रिपोर्ट अनफिट पाए गए. वहीं एक युवक का कवर्धा जिला हॉस्पिटल से मेडिकल अनफिट मिला. अनफिट पाए जाने पर तीनों आरक्षक को अब बर्खास्त कर दिया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]