पर्यटन स्थल पवई फाल में गिरे युवक का शव 24 घंटे बाद निकाला जा सका

बलरामपुर,03जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । बलरामपुर रामानुजगंज जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल पवई फाल में नए वर्ष के पहले दिन पिकनिक मनाने गया कक्षा नवमी पढऩे वाला छात्र के पैर फिसलने से 100 फीट ऊंचाई से नीचे गहरे पानी में गिर गया।

जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई थी इसके बाद से ही छात्र के शव को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची थी देर शाम तक शव नहीं मिलने के बाद आज अंबिकापुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी जिसके द्वारा 3 बजे के करीब चट्टान में फसे छात्र के शव को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पथरी चंपानगर निवासी दिलीप यादव अपने दोस्तों के साथ सुबह 8:30 बजे घर से पवई फ़ाल के निकला था।

पवई फल के ऊपर वह खाना बना रहे थे एवं नहा रहे थे इसी बीच पैर फिसलने से दोपहर 12:30 बजे के करीब 100 फीट नीचे वह गहरे पानी में गिर गया। जिसकी तत्काल जानकारी मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी गई एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची परंतु शव का पता नहीं चल सका था। आज अंबिकापुर से पहचे एसडीआरएफ की टीम के द्वारा दोपहर 3:00 के करीब शव को निकाला जा सका। झरने के लगातार गिरने से हो रही थी शव ढूंढने में परेशानी 100 फीट ऊंचाई से लगातार झरने से पानी गिरने के कारण नीचे काफी गहराई हो गया है ।जिस कारण से काफी परेशानी हो रही थी। कल गोताखोरों की टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद भी शव को नहीं ढूंढा नही जा सका। दोपहर 3 बजे 100 को ढूंढा जा सका।