विनोद उपाध्याय, कोरबा,01 जनवरी 2025।हरदी बाजार में आज प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कालेज मैदान हरदी बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कटघोरा विधानसभा श्री बोधराम कंवर जी ने पूजा अर्चना करते हुए श्रीफल तोड़कर एवं रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हरदी बाजार सरपंच प्रतिनिधि श्री युवराज सिंह कंवर जी विशेष रूप से उपस्थित थे। उद्घाटन मैच भौकाल 11 धतूरा एवं सूरज 11 हरदी बाजार के मध्य खेला गया, जिसमें सूरज 11 ने जीत दर्ज की।
इस टूर्नामेंट में 16 टीमों को भाग लेने का अवसर दिया गया है, जिसमें प्रथम पुरस्कार 21,001 रुपए एवं कप और द्वितीय पुरस्कार 11,001 रुपए कप के रूप में दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में एंट्री फीस 1,500 रुपए रखा गया है।