हरदीबाजार में बच्चों ने शिव मंदिर में मनाया नूतन वर्ष, शिवलिंग पर बनाया महाकाल

विनोद उपाध्याय, कोरबा,01 जनवरी। हरदीबाजार शांतिनगर स्थित शिव मंदिर में बच्चों ने अंग्रेजी नूतन वर्ष की रात्रिकालीन कार्यक्रम आयोजित किया। बच्चों ने शिवलिंग पर महाकाल बनाकर फूलों से सजावट की और सामूहिक शिव आरती गाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने फटाका फोड़कर मिठाई बांटी और एक-दूसरे को नए वर्ष की बधाई दी।

महाकाल और मंदिर की सजावट आदित्य बिट्टू राठौर, ऋचा शिल्पी अग्रवाल, यशु, शिवम्, कान्हा, बेबी और दद्दू ने की। मंदिर संयोजक राजाराम राठौर ने बताया कि अंग्रेजी नूतन वर्ष पर आस-पास से बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने मंदिर आकर पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया।