देशभर में नए साल की धूम देखी जा रही है. लोग नव वर्ष 2025 के पहले दिन मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. राम की नगरी अयोध्या से लेकर उज्जैन समेत भारत के अन्य मंदिरों में साल के पहले दिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं मंदिर पहुंच रहे हैं.
अयोध्या में नए साल पर दर्शन को लेकर उमड़ी भीड़
नए साल पर अयोध्या में नव वर्ष 2025 के पहले दिन श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भगवान श्री राम के दर्शन कर नए साल की शुरुआत उनके आशीर्वाद से कर रहे हैं इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी और श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है.
उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं की दिखी भीड़
उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी नए साल के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन कर नव वर्ष के पहले दिन का आशीर्वाद लिया. उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि, “सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो। पार्किंग, पानी और शौचालय की उचित व्यवस्था की गई है.
काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
साल के 2025 के पहले दिन वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं. काशी विश्वनाथ, जो हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है. जिस मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा दिखा. इस खास अवसर पर भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की.
प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
प्रयागराज में भी नव वर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं ने लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन किए.यह मंदिर विशेष रूप से भक्तों के बीच प्रसिद्ध है, और यहाँ पर भगवान हनुमान के भक्तों की भीड़ देखने को मिली।