चीन में नए वायरस ने फैलाई दहशत,

चीन,03जनवरी 2025: में कोरोना वायरस के पांच साल बाद, अब एक रहस्यमयी वायरस से लोगों में दहशत का माहौल है। इस नए वायरस को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि नए वायरस ने 18 देशों में 7,834 लोगों को संक्रमित कर दिया है, जिसमें 170 मौतें हुई हैं। अस्पताल मरीजों से भरे हैं।

दावा किया जा रहा है कि यह वायरस कोरोना जितना खतरनाक हो सकता है। ऑनलाइन वीडियो में अस्पतालों में भारी भीड़ देखी जा रही है।

ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) एक आरएनए वायरस है, जो न्युमोवायरिडे परिवार के मेटापन्यूमोवायरस क्लास से संबंधित है। इसे 2001 में डच शोधकर्ताओं ने खोजा था, जब वे श्वसन संक्रमण से पीड़ित बच्चों के नमूनों का अध्ययन कर रहे थे। यह वायरस छह दशकों से मौजूद है और सामान्य श्वसन रोगजनक के रूप में पूरी दुनिया में फैल चुका है। यह खांसने-छींकने से निकलने वाली बूंदों, संक्रमित लोगों के निकट संपर्क, और दूषित वातावरण से फैलता है।

चीनी सीडीसी के अनुसार, इसका संक्रमण काल ​​3-5 दिनों का होता है। यह वायरस सर्दी और वसंत में ज्यादा सक्रिय रहता है। इसकी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया कमजोर होती है, जिससे बार-बार संक्रमण हो सकता है।

HMPV के लक्षण

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के लक्षण कोरोना और सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं। इसमें बुखार, खांसी, नाक बहना, गले में खराश, और सांस लेने में दिक्कत शामिल हैं। यह श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों, बच्चों, और बुजुर्गों में गंभीर रूप ले सकता है।

HMPV से बचने के उपाए

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे अधिकारी सतर्क हो गए हैं। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ज्‍यादात्तर बच्चे और बुजुर्ग को अपनी चपेट में लेता है। इसी वजह से लोगों को मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। HMPV एक श्वसन संक्रमण पैदा करने वाला आरएनए वायरस है, जो खांसने-छींकने और संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क से फैलता है।