आज और 3 जनवरी को दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस कैंसिल

दुर्ग,01 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल में लदोवाल स्टेशन को तीसरी रेलवे से जोड़ने के कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया गया है। इनमें दुर्ग से चलने वाली और उधमपुर से आने वाली ट्रेन शामिल हैं।

ये दो ट्रेन हुई कैंसिल
-1 जनवरी, 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है।
-3 जनवरी 2025 को उधमपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दुर्ग -उधमपुर एक्सप्रेस का समय बदला वहीं
7 जनवरी, 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनिट देरी से रवाना होगी।