रायपुर के युवक की ट्रेन हादसे में मौत, पंचनामा कार्यवाही के इंतजार में पांच घंटे तक पटरी पर पड़ी रही लाश, ऊपर से गुजरी कई ट्रेनें

शहडोल। मध्यप्रदेश से शहडोल जिले में ट्रेन हादसे में रायपुर के युवक की मौत के बाद प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। रेलवे और पुलिस प्रशासन की ओर से पंचनामा कार्यवाही के इंतजार में पटरी पर पांच घंटों तक लाश पड़ी रही। मौत के बाद लाश के ऊपर से कई ट्रेनें गुजरती रही जिससे डेड बॉडी क्षत विक्षत हो गई। पटरी पर पड़ी शव के ऊपर से गुजर रहे ट्रेनों का परिजनों ने विरोध जताया। रेलवे प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी।

दरअसल बुढार रेलवे स्टेशन में आज सुबह यात्री ट्रेन से मोहम्मद हुसैन नामक युवक की कटकर मौत हो गई। मृतक रायपुर का निवासी बताया गया है। उसके कुछ रिश्तेदार बुढार स्टेशन के समीप धनपुरी के रहने वाले हैं।

दुर्घटना के चार पांच घंटे बाद भी पंचनामा नहीं हुआ। शव का जल्द पंचनामा करने की मांग को लेकर परिजन व स्थानीयजन बड़ी संख्या में स्टेशन पहुंचे थे। रेलवे प्रबंधन के लापरवाही को लेकर परिजनों ने विरोध जताया है। सामचार के लिखे जाने तक पंचनामा कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई थी।