कार्मिक प्रबंधक को बताया इसकी वजह
कोरबा,30दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार) । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा क्षेत्र में स्थित दुकानो का संचालन करने वाले कारोबारी ने इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई है कि प्रबंधन इन दुकानों का किराया अब पुनरीक्षित दर पर लेने की मानसिकता में है। जबकि कई करण से व्यवसाईयों के सामने चुनौतियां हैं। गेवरा क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक को पत्र के माध्यम से संबंधित लोगों ने बता दिया है कि पूर्व निर्धारित दर से किराया भुगतान किया जा सकेगा।
बताया गया कि शॉपिंग कांप्लेक्स के व्यवसायिकों को गेवरा क्षेत्र की ओर से पत्र क. एसईसीएल / मप्र / गेवरा क्षेत्र/कार्मिक/2024/3099 दिनांक 08/12/2024 दिया गया था जिसमें नवीन दर पर किराया देने की बात कही गई। इसके जवाब में लोगों ने कहा है कि वे सभी एस.ई.सी.एल. शांपिंग सेन्टर में दुकान का संचालन विगत लगभग (40) वर्षों से करते आ रहे है और व्यापारिगण नियत समय पर किराया का भुगतान जी.एस.टी. एवं पेनाल्टी के साथ करते आ रहे हैं. किन्तु कंपनी द्वारा आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का रिपेरिंग / मॅटनेस आदि नहीं किया गया हैं।
जिसके कारण दुकान का छत एवं दिवार टूट कर गिर रही थ।. जान-माल के नुकसान को देखते हुये हम सभी व्यापारिगण स्वयं के खर्च से दुकान का मरम्मत आदि करवाया हैं ताकि जान-माल की सुरक्षा की जा सके अर्थात आमदनी से अधिक खर्च हो चुका है। झह गया कि कोरोना काल से व्यापारियो की स्थिति/परिस्थिति गंभीर हैं। शांपिंग सेन्टर में कई छोटे-बड़े व्यापारिगण अपना जीविका उपार्जन के साथ कंपनी के कर्मचारियो एवं अधिकारियो को सेवा निरंतर कई वर्षों से प्रदान करते आ रहे हैं। जिस समय गेवरा क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा था,
उक्त समय में कर्मचारियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुये शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण किया गया, जो कि एक बन्द मार्केट हैं/खुला मार्केट नही, बाहरी लोगो का आवागमन नही हैं। व्यापारिगण मात्र एस.ई.सी.एल. के कर्मचारियो एवं अधिकारियो के उपर ही निर्भर हैं। इसी से इनका जीविकाउपार्जन/भरण पोषण चल रहा हैं। मानविय दिष्टीकोण को ध्यान में रखते हुये पूर्व में दिये किरायानुसार ही किराया का भुगतान करना चाहते हैं। सभी व्यापारियो का वेण्डर कोड भी जारी किया गया हैं।व्यापारिगणो के स्थिति/परिस्थितियो को ध्यान में रखते हुये, पूर्वानुसार ही दुकान का किराया लिया जाए।