सरकारी राशन की चोरी करने वालो को ग्रामीणों ने रातभर जाग कर पकड़ा

कोरबा,30दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार) । जिला के पाली विकासखण्ड में ग्राम पंचायत अलगीडांड के पंचायत भवन में रखे सरकारी राशन के चावल की चोरी की गई। बताया जा रहा हैं की शातिर चोरों को ग्रामीणों ने रतजगा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। पिछले कई दिनों से पंचायत भवन का ताला तोड$कर सरकारी चावल व चना की चोरी हो रही थी। गांव वाले इससे परेशान थे। तब सरपंच ने ग्रामीणों के साथ पाली पुलिस से इसकी शिकायत भी की थी।

गांव वाले अपने स्तर पर शातिर चोर को पकडने में लगे थे। इस बीच फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। तब ग्रामीणों द्वारा चोरों को रात्रि लगभग 2.30 बजे पकड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार पंचायत भवन में ये चोर खिडकी को तोड अंदर घुसकर चांवल निकालकर स्कूटी और बाईक में लाद कर पाली ला रहे थे। इसकी भनक लगते ही अर्ध रात्रि ग्राम वालों ने मोबाइल फोन के माध्यम एक-दूसरे को सूचित करते हुए घेराबंदी कर और चोरों को स्कूटी और बाईक में चांवल की बोरी लादकर ले जाते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 और पुलिस को दी। अब पुलिस जांच कर रही है। ये चोर चावल खुद उपयोग करते थे या किसी व्यक्ति, दुकानदार को बेचते थे, इसकी पड़ताल करके उन पर भी कार्यवाही हो सकती है।