जगदलपुर,27दिसंबर 2024। जिले में घूमने निकले दो दोस्त को तेज रफ़्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी सवार दो नाबालिक दोस्तों की मौत हो गई। घटना कोड़ेनार थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर निवासी 16 वर्षीय अमन चौधरी और 17 वर्षीय यूसुफ अंसारी अपने दोस्तों के साथ मिचनार घूमने जा रहे थे। सभी अलग-अलग वाहनों में सवार थे। वहीँ, अमन और यूसुफ भी स्कूटी में सवार थे। उनके दोस्त आगे चल रहे थे और अमन और यूसुफ दोनों की स्कूटी पीछे थी।
मावलीभाठा के पास सभी पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उनके मोबाइल से फोन कर बाकी दोस्तों को वापस बुलाया और पुलिस व एंबुलेंस को जानकारी दी। एंबुलेंस के पहुंचने तक दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले कार का नंबर ट्रेस कर लिया है। साथ ही अपराध कायम कर कार चालक की तलाश की जा रही है।