भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला कोण्डागांव के प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न

कोण्डागांव,27दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला कोण्डागांव सामान्य सभा की बैठक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के अध्यक्ष कलेक्टर कुणाल दुदावत और चुनाव अधिकारी निकिता मरकाम, डिप्टी कलेक्टर की उपस्थिति में आहूत की गई, जिसमें 36 आजीवन सदस्य उपस्थित रहे। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष के द्वारा समस्त आजीवन सदस्यों को अधिक से अधिक रेडक्रॉस समिति जिला कोण्डागांव में क्यू, आर. कोड स्कैनिंग के माध्यम से आजीवन सदस्यों के संख्या बढ़ाने एवं अधिक से अधिक दान कराने के लिए अनुरोध किया गया। विकासखण्डों में रक्तदान शिविर आयोजित कर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता बनाये रखने के लिए अनुरोध किया गया। जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए विकासखण्डों एवं जिला मुख्यलय में स्वास्थ्य सुविधा कैंप के माध्यम से उपलब्ध कराने, जिसमें विशेषज्ञों की उपलब्धता जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से किये जाने एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से मेडिकल स्टोर संचालित कर आमजनों को सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई।

बैठक में निर्विरोध चुनाव के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जिला प्रबंध समिति के 18 सदस्यों का निर्वाचन जिला प्रबंध समिति में किया गया। साथ ही सभापति मनोज जैन, उप सभापति ओमप्रकाश टावरी, कोषाध्यक्ष दिपेश अरोरा एवं राज्य प्रबंध समिति सदस्य उत्तम रक्षित को निर्विवाद निर्वाचित किया गया।