नईदिल्ली,26दिसंबर 2024 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से यानी गुरुवार, 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा. 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह चौथा टेस्ट है. अभी तक पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. WTC फाइनल के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए बाकी दोनों मैच जीतना काफी जरूरी है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार, सुबह 5 बजे से शुरू होगा. इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और मोबाइल पर हॉटस्टार एप्प पर देख सकेंगे. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. खबरों की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. अभी तक दूसरे और तीसरे टेस्ट में हिटमैन मिडिल ऑर्डर में खेले थे. शुभमन गिल टीम से बाहर हो सकते हैं. गिल की जगह तीन नंबर पर केएल राहुल के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है.
इसके बाद चार नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. पांच नंबर पर ऋषभ पंत खेलते दिखेंगे. पंत अभी तक इस सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वह टॉप-10 से भी बाहर हो गए हैं. फिर छह नंबर पर रवींद्र जडेजा, सात नंबर पर नितीश कुमार रेड्डी और आठ नंबर पर वाशिंगटन सुंदर के खेलने की खबर है.
मेलबर्न की पिच को देखते हुए टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. वहीं नितीश अभी तक शानदार लय में दिखे हैं. ऐसे में वह एक बल्लेबाज के तौर पर अंतिम ग्यारह में शामिल रह सकते हैं. तेज गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की तिकड़ी एक बार फिर एक्शन में दिख सकती है.
मेलबर्न की पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. इसी कारण टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा और वाशिंटन सुंदर दोनों को शामिल कर सकती है. वैसे, यहां रन बनाना भी काफी आसान रहता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला ले सकती है.
ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. कंगारुओं ने 19 साल के सैम कोंस्टास को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है. उन्हें नाथन मैकस्वीनी की जगह मौका मिला है. इसके अलावा चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड टीम में आए हैं.
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन ल्योन, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड.
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.