कांकेर ,25दिसंबर 2024। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आज सुशासन दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कांकेर विकासखंड के ग्राम दशपुर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटलबिहारी वाजपेयी ने सुशासन का जो सपना देखा था, उसे प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार साकार कर रही है। सरकार उनके बताए गए आदर्शों और मूल्यों का अनुसरण करते हुए सर्वहारा समाज के विकास और प्रगति के लिए कृत-संकल्पित है।
ग्राम दशपुर में जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नेताम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ का वास्तविक विकास पृथक् छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना होने के बाद हुआ और अटल जी के बताए मार्ग पर चलकर साय सरकार प्रदेशवासियों की प्रगति और समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी आज जिस तरह से विकास की ओर बढ़ रहे हैं, यह अटल जी की ही देन है। कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने देश के विकास के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागू की, जो कि वास्तव में विकास की मिसाल हैं। उन्होंने शासन द्वारा जनहित के लिए सौंपे गए दायित्वों को अक्षरशः पालन करने बात कही। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद छ.ग. मत्स्य विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की देन छत्तीसगढ़ राज्य को और अधिक समृद्ध बनाने की अपील करते हुए उनके व्यक्तित्व पर सारगर्भित बातों को साझा किया। साथ ही अन्य मंचस्थ अतिथियों ने भारत रत्न वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
ग्रामीणों को विधायक ने दिलाई सुशासन की शपथ
इसके पहले, विधायक नेताम ने उपस्थित ग्रामीणों व अधिकारी-कर्मचारियों को “प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंड को स्थापित करने, शासन को पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण हेतु प्रयास करने‘‘ की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। जनसम्पर्क विभाग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के दुर्लभ चित्रों और जिले की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शन लगाई गई थी। साथ ही इस अवसर पर प्रदेश सरकार के एक साल की उपलब्धि पर आधारित ‘विष्णु की पाती‘ और ‘जनमन‘ पत्रिका का वितरण ग्रामीणों को किया गया। कार्यक्रम स्थल में पशुधन विकास, मछलीपालन, कृषि, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिवासी विकास, अंत्यावसायी विकास निगम और श्रम विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
हितग्राहीमूलक योजनांतर्गत वितरित किए गए चेक, सामग्री और आवास की चाबी
कार्यक्रम के अंत में विधायक नेताम एवं अन्य मंचस्थ अतिथियों के द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत ग्रामीणों को चेक, राशन कार्ड, सामग्री तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित आवास की चाबी सौंपी गई। इस दौरान 14 हितग्राहियों को राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही श्रीमती ध्वजा बाई साहू और श्रीमती तुलसी नेताम को नवनिर्मित आवास की चाबी सौंपी गई। श्रम विभाग की ओर से नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत कु. इशिता शोरी कोदाभाट और राधा साहू बेवरती को 20-20 हजार रूपए के चेक विधायक द्वारा चेक प्रदान किए गए। इसी तरह समाज कल्याण विभाग की ओर से 08 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, छड़ी व श्रवण यंत्र वितरित किए गए। इसके अलावा अंत्यावसायी विकास निगम की ओर से सब्जी व्यवसाय, बकरी पालन, शूकर पालन, किराना स्टोर्स, मुर्गी पालन सहित विभिन्न व्यवसाय हेतु हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली कु. चांदनी साहू, कु. मोनालिशा, कु. चित्राक्षी और कु. याचना साहू को प्रशस्ति-पत्र पशुपालन विभाग की ओर से मंचस्थ अतिथियों के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत कांकेर के सीईओ हरेश मण्डावी, जनपद पंचायत कांकेर के अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, जनपद सदस्य ईश्वर कावडे़, स्थानीय सरपंच श्रीमती आशोबाई साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
सरजूराम-जगिता पटेल के आवास निर्माण हेतु किया भूमिपूजन
सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम दशपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान इसी गांव के ग्रामीण सरजूराम व जगिता बाई पटेल के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास की नींव रखी गई। विधायक नेताम, कलेक्टर क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ मण्डावी सहित जनप्रतिनिधियों ने हितग्राही पटेल दम्पति के घर जाकर ‘नींव तिहार‘ मनाते हुए भूमिपूजन किया। पटेल दम्पति ने आवास स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।