कोरबा,25 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। वन विभाग की टीम ने जिले के चैतमा रेंज अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर लाखों रुपए कीमती चिरान लकड़ी जब्त करने में सफलता पाई है। जब्त लकडिय़ों को आरोपियों ने अपने घरों तथा बाड़ी में छिपाकर रखा था। मिली जानकारी के अनुसार पाली रेंजर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चैतमा रेंज अंतर्गत लारीपारा (नवापारा) तथा ठाड़पखना (सगुना) में दो ग्रामीणों द्वारा चिरान लकड़ी अवैध रूप से रखी गई है जिसे जंगल से काटकर लाए जाने की संभावना है। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए रेंजर कुर्रे ने डीएफओ कटघोरा तथा उप वनमंडलाधिकारी पाली को अवगत कराया।
ये भी पढ़ें : घर में आग लगने से 40 मुर्गियां की मौत, 1 लाख कैश भी जला
जिस पर अधिकारियों ने टीम गठित करने के निर्देश दिए। टीम गठित करने के बाद सर्च वारंट लेने के साथ उन्होंने टीम को रवाना किया। वन विभाग की टीम द्वारा पहले जब लारीपारा में मंगल सिंह पिता चैतराम गोंड़ के घर तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान बीजा, खम्हार एवं साल प्रजाति के 55 नग चिरान प्राप्त हुए। टीम ने लकड़ी जब्ती की कार्रवाई कर पीओआर क्रमांक 12611/13 जारी कर प्रकरण तैयार किया गया। इसके बाद सर्च टीम ठाड़पखना गई और वहां दूबराज सिंह पिता बृजराज कंवर नामक ग्रामीण के घर तलाशी लिया।
ये भी पढ़ें : अभियान चलाकर वयवंदन योजना से 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का बनाएं आयुष्मान कार्ड- कलेक्टर
इस दौरान उसके घर एवं बाड़ी से बीजा, साल एवं सेन्हा प्रजाति के विभिन्न साइज के 26 नगर सिलपट एवं चिरान और मिश्रित प्रजाति के 31 नग बल्ली प्राप्त हुए जिसे जब्ती की कार्रवाई कर पीओआर क्रमांक 17233/03 जारी कर प्रकरण तैयार किया गया। मामले में दोनों ग्रामीणों को गिरफ्तार कर आगे क पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में परिसर सहायक अजय कौशिक, परसराम पटेल, बलवान सिंह कुर्रे, परिसर रक्षक गंगा कंवर, भीम पटेल, नंदलाल कश्यप, उर्मिला राज एवं बीएफओ सलमा पैकरा ने अहम भूमिका निभाई। टीम द्वारा लकड़ी काटने के औजार भी बरामद किए गए हैं।