0 छत्तीसगढ़ सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संचालित विभिन्न गतिविधियों में रही है इनकी प्रशंसनीय सहभागिता
कोरबा 24 दिसम्बर 2024 -आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित किए जा रहे सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों के केयरटेकर व स्वच्छता कर्मी को आज प्रशस्ति पत्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया। आयुक्त श्री पाण्डेय ने उनके उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की तथा नगर की स्वच्छता व साफ-सफाई में उनकी सतत सहभागिता बनाए रखने का आव्हान किया।
इस मौके पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, पीआईयू धनमोहन व पंकज गभेल उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में 09 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 के मध्य विभिन्न गतिविधियों का संचालन नगर निगम कोरबा द्वारा कराया गया। इस दौरान स्वच्छता पखवाडे़ का आयोजन, सेल्फी जोन, स्वच्छता दीदी उत्सव, साफ-सफाई के प्रति जनजागरूकता, स्वच्छता कार्यो में सबकी सहभागिता व सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किए गए, नगर की स्वच्छता, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व उन्हें क्लीन रखने पर फोकस करते हुए विभिन्न स्वच्छता कार्य संपादित कराए गए, इस दौरान सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की उत्कृष्ट व्यवस्था व साफ-सफाई में सक्रिय सहभागिता के लिए सुलभ इंटरनेशनल के सुपरवाईजर प्रभात साही व केयरटेकर लालजी सिंह एवं कुमारी बाई को आज आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया।