बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला

रायपुरः केंद्रीय महगाई को लेकर पीसीसी चीफ मरकाम, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, सांसद लोकसभा ज्योत्सना महंत, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम पत्रकारों से चर्चा कर रहे हैं.

बढ़ती महंगाई को लेकर कहा कि मोदी सरकार में खाने के दाम तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. इस महंगाई में में रसोई गैस से लेकर रसोई के सामानों के दाम भी बढ़ गए है. मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई आई है.

सांसद छाया वर्मा ने कहा कि देश को दो लोग चला रहे है पहला शाह और दूसरा शहंसाह हैं.. देश कर्ज में है और केंद्र की मोदी सरकार चुप्पी साधे बैठी है.. सांथ ही कहा कि गुजरात का सीएम बताने वाला चाय वाला अब पुराना हो चुका है क्योकी बासी चाय को समय रहते फेक दिया जाता है.. भाजपा की मोदी सरकार में इनके मंत्रियों की नहीं चलती है कांग्रेस सरकार में चूडियां भेट करने वाली स्म्रिती इरानी आज चुप्पी साधी है.

ज्योत्सना महंत ने कहा कि कच्चे तेल के दाम बैरल में पहले से कम है लेकिन देश के बाजारों में महंगा बिक रहा है पेट्रोल के दाम महंगे बिक रहे हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]