5 सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

रायपुर,24दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन अलग अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। ऐसा ही मामला कांकेर, पेंड्रा, बलौदाबाजार, केशकाल और सूरजपुर से सामने आया है। जहां अलग अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। पहला मामला कांकेर जिले का है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पिकअप में 25 लोग सवार थे और दशगात्र कार्यक्रम से सभी वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

दूसरा मामला पेंड्रा जिले से सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा पेंड्रा—बिलासपुर मार्ग पर हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर शव को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच कर रही है। वहीं ​बलौदाबाजार में कार और एंबुलेंस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में एंबुलेंस सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कुकुर्दी बायपास के पास देर रात की बताई जा रही है।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। केशकाल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसे में नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना जामगांव तालाब के पास हुआ है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। सूरजपुर में भी सड़क हादसा हो गई है। यहां दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मानुपर इलाके की है। छत्तीसगढ़ : 5 सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत