बालको के सेंट थॉमस स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन: बच्चों की प्रतिभा का जलवा

कोरबा, 20 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। बालको के सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालकों का वार्षिक उत्सव 19 दिसंबर को बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अवतार सिंह प्रशासन एवं कारपोरेट मामलों के प्रमुख,बालको एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर तारा शर्मा प्राचार्या शासकीय कॉलेज बरपाली द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय प्रबंधन स्टाफ एवं प्राचार्या प्रियंका सेठिया ,सचिव राहुल सेठिया द्वारा अतिथियों को गुलदस्ता भेंट की गई ।आगे कार्यक्रम में परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट रहे छात्र एवं छात्राओं को मोमेंटम प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

ततपश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे अतिथियों एवं पालकगण द्वारा पसंद किया गया एवं ताली बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन नंदिनी श्रीवास एवं सीमा पाटले द्वारा एवं आभार गुंजन दलेला ने किया।