जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में मनाया गया सुशासन जनसेवा सम्मान समारोह
बैकुण्ठपुर ,20 दिसंबर 2024 । लोकतंत्र में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि और लोकसेवक मिलकर व्यवस्था का संचालन करते हैं जिसका मूल उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं और योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि और लोकसेवक मिलकर सुशासन के रथ को सही तरीके से चलाते हैं। आपके चेहरे पर जो संतुष्टि झलक रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपके कार्यकाल में आपको लोक सेवकों से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है। उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि जिस तरह से सक्रिय रहते हैं वही आने वाले समय में उनके जनाधार को व्यापक करता है।
जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में सुशासन जनसेवा सम्मान समारोह के अवसर पर कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सभी जिला पंचायत सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को एक अच्छे कार्यकाल की समाप्ति पर बधाई दी। जिला पंचायत की निर्वाचित सभा की आज अंतिम बैठक व सम्मान समारोह मंथन कक्ष में आयोजित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह की अपरिहार्य अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस समारोह में श्रीमती वंदना राजवाड़े, श्रीमती उषा सिंह करयाम, श्रीमती चुन्नी पैकरा, श्रीमती सुनीता कुर्रे, श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े और दृगपाल सिंह, श्रीमती फूलमती सिंह उपस्थित हुए।
आयोजन में बरगद के पौधे पर जल डालकर, दीप प्रज्ज्वलन कर सुशासन जनसेवा सम्मान समारोह आरंभ किया गया। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला पंचायत कोरिया के सभी सदस्यों के सरल व्यक्तित्व और उनके सहज सेवाभाव के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने विस्तार से बताया। इसके बाद जिला पंचायत के वरिष्ठ सभापति दृगपाल सिंह ने अपने अठारह वर्ष की आयु से ग्राम पंचायत सरपंच बनने और लगातार चालीस वर्षों से जनसेवा के अनुभवों को साझा करते हुए सभी लोकसेवकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद सोनहत क्षेत्र से निर्वाचित रहीं श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, बचरा पोड़ी क्षेत्र से निर्वाचित रहीं श्रीमती चुन्नी पैकरा, पटना क्षेत्र से आई हुई श्रीमती संगीता कुर्रे, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र से आई हुई श्रीमती उषा सिंह करयाम और श्रीमती वंदना राजवाड़े ने अपने कार्यकाल में सभी के सहयोग की सराहना करते हुए जनसेवा में लोकसेवकों से मिले सहयोग के लिए अपनी बाते रखीं और अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला पंचायत उपाघ्यक्ष वेदांती तिवारी ने पूरे सदन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला पंचायत जनसेवा के लिए एक बड़ा मंच है और यहां कार्य करना बेहद संतोषजनक रहा है। वह निरंतर जनसेवा से जुड़े रहे है और उन्होने अपने दायित्वों के निर्वहन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। आयोजन में सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और सभी की उपस्थिति व जिला पंचायत को दिए गए सहयोग के लिए निर्वाचित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।