26 सहकारी संस्थानों के परिसमापन के लिए सूचना जारी

बीजापुर,20 दिसंबर 2024। सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग द्वारा संस्था के समस्त मेम्बर्स को सूचित कर बताया गया है कि संस्था का पंजीयन निरस्तीकरण की प्रक्रिया सम्पादित किया जाना है। उक्त संस्था से आपका किसी प्रकार का लेन-देन हो तो दावा मय सबूत सहकारी निरीक्षक को सूचना प्रकाशन दिनांक से 15 दिवस के भीतर कार्यालयीन पत्ते पर प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत अवधि के पश्चात किसी प्रकार का दावा पेश नहीं किये जाने पर यह मान लिया जावेगा कि संस्था से किसी प्रकार का लेन-देन नहीं है, तत्पश्चात संस्था के पंजीयन निरस्तीकरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप प्रदान कर दिया जावेगा।

जिसके तहत परिसमापन समिति बालाजी उपभोक्ता सह भण्डार मर्या. मद्देड़, महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव आदर्श सह समिति मर्या. सेण्ड्रा, प्राथमिक आदर्श कोदई माता सहकारी समिति मर्या. बीजापुर, प्राथमिक डिजायर बहु. सहकारी समिति मर्या. बीजापुर, प्राथमिक छत्तीसगढ़ी साख सह समिति मर्या. बीजापुर, जिला थोक उपभोक्ता भण्डार सह समिति मर्या. बीजापुर, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. राउतपारा-3, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. अस्पतालपारा-4, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. डारापारा-5, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. तहसीलपारा-6, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. शान्तिनगर-7, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. जेलबाड़ा-9, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. चेरपाल-1, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. चेरपाल-2, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. चेरपाल-3, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. चेरपाल-4, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. गंगालूर-1, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. गंगालूर-2, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. गंगालूर-3, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. गंगालूर-4, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. तोयनार-1, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. तोयनार-2, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. संतोषपुर, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. इंदिरा उद्यान-10, प्राथमिक महिला सिलाई बहु. सहकारी समिति मर्या. डिपोपारा-8 एवं प्राथमिक सह भण्डार मर्या. बीजापुर शामिल है।