टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शाहनवाज शेख को खुशखबरी मिली है. 18 दिसंबर 2024 को उनका पहला बच्चा, एक प्यारा बेटा, दुनिया में आया. देवोलीना स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहु के रूप में पहचानी जाती हैं. उन्होंने इस खुशखबरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के साथ लिखा, “हैलो दुनिया! हमारा छोटा सा फरिश्ता बेटा आ चुका है. कपल ने अपनी खुशी को फैंस के साथ साझा किया.
देवोलीना भट्टाचार्जी और शानवाज़ शेख ने पहले बच्चे का स्वागत किया
देवोलीना और शानवाज ने 14 दिसंबर 2022 को शादी की थी, और अब दोनों इस नए सफर में कदम रख चुके हैं. इस खबर ने उनके फैंस और शुभचिंतकों को भी खुशी से झूमने का मौका दिया है. दोनों ने माता-पिता बनने की इस नई जिम्मेदारी को खुशी-खुशी स्वीकार किया है और सोशल मीडिया पर अपने छोटे से जीवन के इस नए अध्याय को लेकर बेहद उत्साहित हैं.