Pushpa 2 Collection Day 15: दो हफ्ते बाद भी धूम मचा रही ‘पुष्पा 2’, तीसरे गुरुवार को भी कमाए इतने करोड़ रुपये

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने सिनेमाघरों में अपने दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं, बावजूद इसके फिल्म की रफ्तार नहीं थमी है। इसके साथ ही पुष्पा 2 लगातार बॉक्स ऑफिस पर अन्य बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए रोज दमदार कमाई कर रही है। साथ ही नए रिकॉर्ड भी बना रही है। आज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का 15वां दिन था। आज के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं कि पुष्पा 2 ने आज कितनी कमाई की है।

‘पुष्पा 2’ की आज की कमाई
‘पुष्पा 2’ वीकएंड ही नहीं, बल्कि वीकडेज पर भी अच्छी कमाई कर रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने 15वें दिन 12.6 करोड़ रुपये की कमाई की है। बीते दिन फिल्म ने 20.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में आज की कमाई में बुधवार की कमाई के मुकाबले 38 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, गिरावट के बावजूद आज भी पुष्पा 2 अन्य फिल्मों से आगे है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 985.55 करोड़ रुपये हो चुकी है।


पुष्पा 2 की अब तक की कमाई

पहला दिन (पेड प्रिव्यू के साथ)174.9
पहला हफ्ता688.35
दूसरा हफ्ता284.6
तीसरा गुरुवार12.6
कुल कमाई985.55 

1000 करोड़ी बनेगी फिल्म
पुष्पा 2 को 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। फिल्म की रफ्तार देखते हुए यह साफ है कि शुक्रवार को यह 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी और इसके साथ ही यह बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ देगी, जिसके पास भारतीय बॉक्स पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉड है। इस मामले में अभी पुष्पा 2 दूसरे नंबर पर है। वहीं, अब वह पहले स्थान पर आ जाएगी।

वीकडेज की कमाई
वहीं, पुष्पा 2 की आज की कमाई की कमाई की बात करें तो वीकडेज में फिल्म के कलेशन पर असर पड़ता है, खासकर तीसरे हफ्ते में प्रवेश करने के बाद फिल्म की कमाई कमजोर पड़ जाती है, लेकिन पुष्पा 2 अपने तीसरे हफ्ते के वीकडेज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। आज की कमाई के मामले में ‘पुष्पा 2’ ने फिर ‘बाहुबली 2’, ‘स्त्री 2’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।

फिल्में15वें दिन की कमाई (करोड़ रुपये में)
पुष्पा 212.6
बाहुबली 210.05
ब्रह्मास्त्र8.5
स्त्री 28.5
एनिमल7.75
बाजीराव मस्तानी7.49

इनके सामने झुकेगा ‘पुष्पाराज’?
‘पुष्पा 2’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है और बेहद कम दिनों में ही इसने अन्य बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं। वहीं, अब देखना यह होगा कि इसकी रफ्तार कहां तक जाती है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘वनवास’ भी रिलीज होगी। इसके साथ ही पुष्पा 2 की टक्कर 25 दिसंबर को वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ के साथ भी होगी।